पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में 29 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. पीलीभीत में अब तक 280 कोरोना मरीज पाए गए हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 108 है, जोकि कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं.
पीलीभीत: कोरोना के 29 नए मामले आए सामने - पीलीभीत में हॉटस्पॉट क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. मंगलवार को जिले में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं.
जनपद में लगातार सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. मंगलवार को सामने आए 29 पॉजिटिव केसों में से पीलीभीत शहर से 10, बिलसंडा क्षेत्र से चार, बीसलपुर क्षेत्र से तीन और पूरनपुर क्षेत्र से 12 केस सामने आए हैं. 21 पॉजिटिव केस की रिपोर्ट लखनऊ के राम मनोहर लोहिया की लैब से आई, वहीं 8 पॉजिटिव केस जनपद में कराए जा रहे रेंडम एंटीजन किट के जरिए आए हैं.
पीलीभीत में अबतक कोरोना से दो मौतें भी हो चुकी हैं. सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 29 पॉजिटिव केस आए. आठ रेंडम एंटीजन किट और 21 लखनऊ से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.