उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, दो की मौत - पीलीभीत लेटेस्ट न्यूज

पीलीभीत में शुक्रवार देर रात दावत खाकर घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई.

etv bharat
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

By

Published : Jan 22, 2022, 1:23 PM IST

पीलीभीत: जिले में नेशनल हाई-वे 730 पर शुक्रवार देर रात दावत खाकर घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.


दरअसल, गजरौला थानाक्षेत्र के अंतर्गत शाहगढ़ गांव के रहने वाले हरीश और रवि मोटरसाइकिल से एक दावत में गए थे. शुक्रवार देर रात जब दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जब दोनों जरा चौकी स्थित गुरुद्वारे के पास पहुंचे तभी पूरनपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. इस दौरान हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस की तत्परता से ट्रक को पकड़ लिया गया है.

यह भी पढ़ें-भीषण हादसाः कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत और एक घायल

मामले पर गजरौला थाना अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details