उतरा प्यार का बुखार: 15 साल बाद 4 बच्चों की मां लौटी वापस, बच्चों ने घर में रखने से किया इनकार - Pilibhit latest news
पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के साहूकारा लाइन पार इलाके में 15 पहले घर से फरार एक महिला बुधवार को अचानक घर लौट आयी. जिसके बाद महिला के चारों बच्चों ने उसे घर में घुसने से मना कर दिया और उसके खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंच गए.
![उतरा प्यार का बुखार: 15 साल बाद 4 बच्चों की मां लौटी वापस, बच्चों ने घर में रखने से किया इनकार 15 साल बाद 4 बच्चों की मां लौटी वापस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12082146-thumbnail-3x2-image.jpg)
पीलीभीत: जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां 15 साल पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हुई महिला चार बच्चों की मां प्यार का बुखार उतरने के बाद अब वापस अपने घर लौट आयी है. लेकिन, सालों बाद घर लौटी इस महिला को उसके बच्चों ने घर में रखने से इनकार कर दिया है. इसके बाद महिला जब जबरन घर में घुसने का प्रयास करने लगी तो बच्चे अपनी मां के खिलाफ शिकायत लेकर पुरनपुर थाने पहुंच गए.
जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले साहूकारा लाइन पार की रहने वाली शायरा 15 साल पहले अपनी तीन बेटियों और एक बेटे को पति के घर छोड़कर किसी युवक के साथ फरार हो गई थी. जिसके बाद पति और बच्चों ने महिला को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद चारों बच्चों ने 15 साल तक बिना मां के जीवन यापन किया. लेकिन, सालों बाद बुधवार देर शाम महिला अचानक अपने घर वापस आ गई.