उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुबई में ऐशो-आराम का सपना दिखाकर छात्रा का कराया धर्म परिवर्तन

पीलीभीत पुलिस ने धर्मांतरण मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यहां एक शख्स ने इंटर की छात्रा को विदेश में लग्जरी जिंदगी का सपना दिखाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया.

धर्मांतरण
धर्मांतरण

By

Published : Jun 28, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 8:09 PM IST

पीलीभीत:उत्तर प्रदेश में चल रहे धर्मांतरण के बीच पीलीभीत से भी एक मामला सामने आया है. यहां इंटर की छात्रा को दुबई में लग्जरी जिंदगी का सपना दिखाकर उसका धर्म परिवर्त करा दिया गया. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत की. महिला ने बताया कि उसकी बेटी कक्षा 12 की छात्रा है. पूरनपुर के रहने वाले रज्जु हुसैन नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा को दुबई में लग्जरी लाइफ जीने का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया. उसने प्यार के जाल में फंसाने के बाद उसका धर्म परिवर्तन करा दिया.

महिला के मुताबिक, आरोपियों ने घर में रखे आभूषण और नकदी भी उसकी बेटी के जरिए ले लिए. जब उसने गहने और पैसों के बारे में बेटी से पूछा तो उसकी बेटी ने बताया कि वह मुस्लिम बन गई है. पैसा और आभूषण उसने अपने प्रेमी को दे दिया है, जिससे दुबई में घर बन रहा है. इसके अलावा महिला ने अपनी बेटी का अपहरण होने की आशंका जताई है. महिला की तहरीर पर पूरनपुर थानाध्यक्ष को पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है. आपके बता दें कि ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ इस खबर को दिखाया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पूरनपुर थाना पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी रज्जू हुसैन और उसके पिता शाहिद सहित सात लोगों को नामजद किया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है. उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. इस मामले में यूपी एटीएस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है. पुलिस ने धर्मांतरण कराने के मामले में उमर गौतम समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें:भाजपा नहीं, जिलाधिकारी लड़ रहे पंचायत अध्यक्ष का चुनावः सपा

इस मामले में आरोपी का एक और कारनामा सामने आया है. आरोपी ने एक अन्य युवती को दुबई ले जाने का ख्वाब दिखाया और रुपए ऐंठ लिए. इतना ही नहीं पीड़ित युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी द्वारा जबरन दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया गया और विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की. पीड़ित युवती से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पूरनपुर थाना पुलिस ने धारा 376 अनुसूचित जाति अधिनियम, 420 समेत तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 28, 2021, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details