पीलीभीत: टाइगर रिजर्व के माला रेंज में किसानों पर टाइगर हमले का मामला सामने आया है. इस दौरान खेत में काम कर रहे किसानों पर टाइगर ने हमला कर दिया. इस हमले में करीब 12 किसान घायल हो गए. वहीं पास के खेतों में काम कर रहे किसानों के चिल्लाने पर टाइगर वहां से भाग गया. वहीं इस हमले में एक किसान की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को पूरनपुर सीएचसी भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पीलीभीत: खेत में काम कर रहे किसानों पर टाइगर ने किया हमला, कई घायल - पीलीभीत पुलिस
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खेत में काम कर रहे किसानों पर टाइगर ने हमला कर दिया. इस हमले में करीब 12 किसान घायल हो गए.
![पीलीभीत: खेत में काम कर रहे किसानों पर टाइगर ने किया हमला, कई घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3934945-thumbnail-3x2-image.bmp)
पीलीभीत में टायगर की दहशत.
पीलीभीत में टाइगर की दहशत.
हमले में करीब 12 किसान हुए घायल-
- पूरा मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज के मटैना कॉलोनी का है.
- इस दौरान खेत में काम कर रहे किसानों पर टाइगर ने हमला बोल दिया.
- इस हमले में करीब 12 किसान घायल हो गए.
- सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- वहीं सूचना के बाद वन विभाग के आला अधिकारी समेत पूरनपुर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे.