पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जनपद में एक साथ नए 11 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 132 पहुंच चुका है. जिसमें 95 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. वहीं 37 केस अभी भी एक्टिव बने हुए हैं.
पीलीभीत में मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 132
यूपी के पीलीभीत में कोरोना वायरस का लगातार बढ़ता जा रहा है. जनपद में सोमवार को 11 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं जनपद में अब कोरोना वायरस का आंकड़ा 132 पहुंच चुका है.
पीलीभीत में आए दिन कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. जिले में सोमवार को 11 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सभी 11 लोग में से 5 लोग कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है. वहीं 6 लोग दिल्ली मुंबई से वापस अपने घर पीलीभीत आए थे. रेंडम सेंपलिंग के दौरान इन सभी के सैंपल लिए गए थे. जिसके बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहाल, सभी 11 लोगों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.
95 ठीक होकर डिस्चार्ज
जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ते हुए 132 तक पहुंच गया है. जिसमें 95 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत कर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं 37 एक्टिव केस अभी भी जनपद पीलीभीत में बने हुए हैं, जो कि कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. फिलहाल जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस से किसी की भी मौत नहीं हुई है.