पीलीभीतःदेश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसी क्रम में पीलीभीत जिले में कोरोना के 102 नए मरीज मिले हैं. पीलीभीत जिले में एक साथ 102 कोरोना के मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पीलीभीत जनपद में यह पहला मामला है, जब एक साथ कोरोना के 102 केस मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,153 पहुंच गया है.
जिसमें कोरोना के 618 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि जिले में अब तक कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 525 है, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पीलीभीत के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद में पहली बार सबसे ज्यादा 102 पॉजिटिव के सामने आए हैं.