उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत रेलवे स्टेशन में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा - पीलीभीत में सांसद वरुण गांधी

पीलीभीत रेलवे स्टेशन में रेलवे की ओर से 23 लाख रुपये की लागत से 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण सांसद वरुण गांधी ने किया. इस मौके पर उन्होंने देशभक्ति की भावना का संचार किया.

पीलीभीत रेलवे स्टेशन में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा.
पीलीभीत रेलवे स्टेशन में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा.

By

Published : Sep 24, 2021, 4:07 PM IST

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे की ओर से 100 ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित किया गया है. सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को इस ध्वज का लोकार्पण किया. इस दौरान इज्जत नगर रेलवे मंडल के डीआरएम भी मौजूद रहे.


बताया गया कि जिले में 100 फीट ऊंचा यह पहला तिरंगा है. 24 घंटे यह तिरंगा लहराता रहेगा. इज्जत नगर मंडल के पीलीभीत रेलवे स्टेशन परिसर में लगे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना में 23 लाख रुपये का खर्च आया था. इसके लिए रेलवे की ओर से टेंडर जारी किया गया था. कंपनी ने करीब छह महीने की कड़ी मशक्कत के बाद इस राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना की थी.

पीलीभीत के रेलवे स्टेशन के परिसर में लगा 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज.

कोरोना काल में इस ध्वज का लोकार्पण नहीं हो सका था. शुक्रवार को सांसद वरुण गांधी ने रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थापित इस ध्वज का लोकार्पण किया. इसके बाद सांसद वरुण गांधी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पास इस पल को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है क्योंकि किसी भी भारतीय के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण पल होता है जब उसके अंदर राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति का संचार होता है. उन्होंने कहा कि सभी को भारतीय होने पर गर्व करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने तिरंगे की स्थापना के लिए रेलवे के अफसरों को शुक्रिया अदा किया.

पीलीभीत रेलवे स्टेशन में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा.

यह भी पढ़ेंः महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, 12 बिन्दुओं पर करेगी जांच

इज्जत नगर मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत ने बताया कि इज्जत नगर मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों के परिसरों में भी राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने की योजना थी, जिसके तहत अधिकांश स्थानों पर यह स्थापना हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना का कार्य चल रहा है उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details