पीलीभीत: जनपद में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. रविवार को पीलीभीत में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 223 हो गई है. वहीं पीलीभीत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 62 है.
पीलीभीत में करोना वायरस के 10 नए मामले आए सामने - पीलीभीत में कोरोना के 10 नए मामले
यूपी के पीलीभीत में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. इसके आंकड़ों के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 223 हो गई है.
![पीलीभीत में करोना वायरस के 10 नए मामले आए सामने पीलीभीत में कोरोना के 10 नए मामले.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8092588-thumbnail-3x2-image.jpeg)
पीलीभीत में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को जनपद में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 5 भाजपा विधायक के भाई के परिवार के लोग हैं. इसके साथ ही विकास भवन के दो कर्मचारियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद से विकास भवन में हड़कंप मचा हुआ है.
सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि पूरे दिन में 10 नए मामले सामने आए हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 223 हो चुकी है. पीलीभीत में अभी 62 केस सक्रिय हैं.