मुज़फ्फरनगर: थाना सिखेडा के गांव मोघपुर में आपसी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से पूरे गांव सनसनी फैल गई. गोली लगने से गंभीर घायल को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. हत्यारोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, जानें क्या है मामला
आपसी रंजिश के कारण एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
murder
बताया जाता है कि होली के दिन किसी बात पर हत्यारोपी और मृतक के बीच कहासुनी हो गई थी. आरोपी इसी बात को लेकर तब से रंजिश पाले हुए था. आज उसने बदला लेने के उद्देश्य से मृतक गौरव मलिक पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप