उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर : बाइक टकराने के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - muzaffarnagar news

जिले में बाइक टकराने के विवाद में ए्क युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में एसएसपी ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा करने की बात कही है.

युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 18, 2019, 4:47 AM IST

मुजफ्फरनगर : थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से सनसनी फैल गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.

जानिए, पूरा मामला

  • यह घटना थाना सिविल लाइन में शुक्रवार की दोपहर सर्कुलर रोड पर हुई.
  • बाइक सवार दो युवकों को एक अन्य बाइक सवार तीन युवकों ने रोक लिया. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने दूसरे बाइक सवार युवक से मारपीट शुरू कर दी.
  • इससे पहले की कोई कुछ समझता तीनों में से एक युवक ने बाइक पर बैठे युवक को गोली मार दी.
  • गोली मारने के बाद बाइक सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए.
  • घायल युवक को उसका साथी ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • मृतक युवक की पहचान मोहित के रूप में हुई है, मृतक मोहित थाना मंसूरपुर के दौलतपुर गांव का रहने वाला था.

'अभी घटना के पीछे बाइक टक्कर का विवाद ही सामने आ रहा है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा.'

-सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी, मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details