उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: छत के पंखे से लटका मिला युवक का शव, दोनों हाथ बंधे थे पीछे - मुजफ्फरनगर क्राइम समाचार

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक का फांसी लगा शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि युवक के दोनों हाथ बंधे हुए थे. फिलहाल पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Aug 27, 2020, 4:27 PM IST

मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार स्थित देवी मंदिर के पास अश्वनी नाम के युवक का फांसी लगा शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर आगामी कार्यवाही में जुट गई. फिलहाल पुलिस व्यक्ति की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है.

अश्वनी का शव जिस वक्त फांसी पर लटका हुआ मिला था. उस वक्त मृतक के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे. यदि व्यक्ति स्वयं आत्महत्या करता है तो हाथ पीछे नहीं बंधता और यदि हाथ पीछे बंधे हुए हैं, तो व्यक्ति आत्महत्या नहीं कर सकता. इसीलिए पुलिस हर एंगल से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

वहीं घटना के संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिटी ने बताया कि यहां एक युवक का शव फांसी पर लटका हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी. वहीं घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि हम ऊपर रहते थे और वह नीचे रहता था. वह पैंट का कारोबार करता था. मेरे बेटे ने जंगले से पर्दा हटाकर देखा तो उसने मुझे आकर बताया. जिसके पश्चात मैंने देखकर अपने बड़े भाई को फोन किया. उन्होंने बताया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details