उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: नदी में डूबे युवक की तलाश में जुटी पुलिस - मुजफ्फरनगर समाचार

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में चरथावल मोड़ स्थित काली नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. दरअसल युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम युवक की तलाश में जुट गई.

youth drowned in river
नदी में डूबे युवक को तलाश करती पुलिस

By

Published : Aug 9, 2020, 6:50 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल मोड़ पर स्थित मदरसे के पास काली नदी में एक युवक नहाते समय डूब गया. यह युवक नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर का निवासी है. घटना की सूचना पर पंहुची कोतवाली पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.

काली नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए किदवई नगर निवासी 19 वर्षीय शाहदीन पुत्र मिराजम गहरे पानी में डूब गया. काफी देर तक जब शाहदीन नदी से बाहर नहीं निकला तो साथ गए दोस्त सख्ते में आ गए. युवक के नहर में डूबने की सूचना पर पंहुची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद असलम ने बताया कि गर्मी के चलते शाहदीन अपने दोस्तों के साथ नहाने आया था, जो कि नदी में नहाते समय डूब गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details