उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दावत खाने गए युवक का शव खेत में मिला, हत्या की आशंका - youth murdered in Budhana Kotwali area

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिला है. पुलिस के साथ एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. एसपी ने परिजनों को सांत्वना देने के बाद बुढ़ाना सीओ और कोतवाल को हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर

By

Published : Mar 24, 2021, 9:21 PM IST

मुजफ्फरनगरःजिले में बुधवार को दावत खाने गए एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिला है.सूचना पर पुलिस के साथ एसएसपी भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. एसपी ने परिजनों को सांत्वना देने के बाद बुढ़ाना सीओ और कोतवाल को हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. इस घटना को लेकर गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दो दिन पहले दावत खाने गया था
कोतवाली बुढ़ाना के मोहल्ला रावल गांव जौला निवासी शादाब पुत्र मुनसब अली (19) दो दिन पहले रात को लगभग 9 बजे परिजनों से यह कहकर गया था कि वह पास के जोगिया खेडा गांव में दावत खाने जा रहा है. अगले दिन शाम तक भी शादाब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसको फोन किया तो उसका नंबर स्विच ऑफ मिला. इसके बाद परिजनों ने युवक की तलाश शुरू कर दी. परिजनों को जब शादाब की कोई खबर नहीं लगी तो उन्होंने इसकी सूचना गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी को दी. पुलिस ने सूचना के आधार पर परिजनों से शादाब का हुलिया लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी.

फोन की घंटी बजती रही
परिजनों ने बुधवार की सुबह एक बार फिर शादाब को फोन लगाया तो उसके मोबाइल पर घंटी जाती रही लेकिन फोन‌ रिसीव नहीं हुआ. इसी दौरान सूचना मिली कि एक शव गांव जौला के पूर्व प्रधान मुन्ना के ईंट के भट्टे के सामने स्थित ईंख के खेत में पड़ा है. जानकारी मिलते ही शादाब के परिजन और गांव के सैकड़ों लोग खेत में पहुंचे. शादाब का शव का देखते ही परिजनों के होश उड़ गए. परिजन और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण
सूचना पर बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल और सीओ विनय गौतम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. कुछ देर बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी मौके पर आये और परिजनों को सांत्वना दी. पुलिस ने जैसे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. तब एसएसपी अभिषेक यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता हुसैन अहमद ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर शव‌ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि गांव में ही मेन रोड पर बैंक के पास मृतक की वेल्डिंग की दुकान है.

यह भी पढ़ें-दहेज में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की हुई डिमांड तो पंचायत ने सुना दिया फैसला

एसपी ने घटना का खुलासा जल्द करने के दिए निर्देश
एसएसपी अभिषेक यादव ने मौके का मुआयना कर सीओ विनय गौतम व कोतवाली प्रभारी मगनवीर सिंह गिल को उक्त घटना का खुलासा जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए. घटना को लेकर पूरे गांव में भारी शोक व्याप्त है. मृतक के परिवार की किसी से भी रंजिश नहीं बताई जा रही. हत्या का मकसद क्या है ये पता नहीं लग पा रहा है. पुलिस ने भी पड़ोसियों और गांव के जिम्मेदार लोगों से भी इस मामले में पूछताछ की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details