मुजफ्फरनगर: जिले में रतनपुरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शुक्रवार की शाम से लापता युवक का शव गन्ने के खेत में एक शीशम के पेड़ से लटका मिला. इस मामले को जहां पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर उलझ हुई है. वहीं मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है.
शुक्रवार को लगभग तीन बजे खेत से चारा लाने के बाद लापता हुए शुभम पुत्र प्रमोद उम्र 19 वर्ष का शव जंगल के खेत में एक शीशम के पेड़ से लटका मिला. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मौके पर पहुंचे सीओ बुढ़ाना गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि यह युवक शुभम का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है. मगर जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
मृतक शुभम के पिता प्रमोद का कहना है कि शुभम शुक्रवार को खेत से चारा लेकर वापस घर आ था, जिसके बाद वह बुग्गी घर खड़ी करके वापस चला गया. इसके बाद से ही वह लापता है. हमने थाने में भी शिकायत की थी मगर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के लिए फोटो लाने के लिए कहा था. आज हम थाने में फोटो लेकर गए थे इसी बीच इसका शव मिलने की सूचना मिल गई. मेरे बेटे की हत्या की गई है. हालांकि अभी शुभम के पिता पर मोदी ने हत्या आरोपियों के नाम नहीं बताए हैं.