उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में गए युवक का शव खेत में मिला - मुजफ्फरनगर में खेत में मिला युवक का शव

मुजफ्फरनगर में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. युवक के गले पर खरोच के निशान हैं. युवक रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया था.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 20, 2021, 7:50 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा मोरना में बुधवार को शादी में शामिल होने गए दिव्यांग युवक का शव गुरुवार को रजवाहे की पटरी के पास खेत में पड़ा मिला. घटना को लेकर कस्बे में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:कोविड की निगरानी के लिए 'पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी' गठित

पटरी पर मिला शव

यह पूरा मामला मुज़फ्फरनगर जनपद के कस्बा मोरना का है. यहां 25 वर्षीय युवक गौतम पुत्र मदन का शव ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर भोकरहेड़ी मार्ग पर रजवाहे की पटरी के पास खेत में पड़ा देखा. ग्रामीणों ने भोपा पुलिस को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि युवक चचेरे भाई और साथी के साथ रिश्तेदारी में शादी में जाने के बाद लापता हो गया था. इसके 24 घंटे बाद रजवाहे की पटरी के किनारे उसका शव मिला.

पुलिस ने शुरू की जांच

भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना निवासी प्रताप ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई गौतम (25) बीते बुधवार को चचेरे भाई विकास और कपिल के साथ कस्बा भोकरहेड़ी में एक शादी में शामिल होने गए थे, लेकिन देर शाम तक उसका भाई घर नहीं लौटा. चचेरे भाई विकास और दोस्त कपिल ने बताया कि वह तो शादी से जल्दी आ गए थे, जिसके बाद परिजनों ने उसे सभी संभावित जगहों पर तलाश, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार दोपहर ग्रामीणों ने भोकरहेड़ी मार्ग पर रजवाहे की पटरी के पास युवक का शव पड़ा देखा. सूचना मिलने पर पुलिस और लापता युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. युवक के गले पर खरोच के निशान भी थे. प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details