मुजफ्फरनगर :जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के बघरा गांव में दबंग युवक द्वारा दिव्यांग व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक घर के अंदर अपनी खाट पर लेटा हुआ है और घर के दरवाजे के अंदर एक युवक घर में प्रवेश करता दिखाई दे रहा है. युवक खाट पर लेते व्यक्ति पर किसी चीज से वार करता हुआ साफ नजर आ रहा है, जिससे बूढ़ा व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में देखा जा सकता है. पुलिस ने हमलावर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक देहात ने दी जानकारी. क्या है पूरा मामला
दरअसल, बघरा गांव के रहने वाले मोनू शर्मा नामक दबंग युवक ने घर में घुसकर दिव्यांग वृद्ध व्यक्ति रंजीत पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवक द्वारा वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट व चाकू से हमला करने का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दबंग युवक वृद्ध के साथ मारपीट कर उस पर चाकू से वार कर रहा है. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वहीं वृद्ध व्यक्ति ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.
वीडियो संज्ञान में आया है. अभियोग पंजीकृत किया गया है. युवक को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
-अतुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक देहात