उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत - जानसठ मार्ग

मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई. इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

सड़क हादसे में युवक की मौत.
सड़क हादसे में युवक की मौत.

By

Published : Jan 11, 2021, 3:41 PM IST

मुजफ्फरनगरः सोमवार की तड़के खतौली थाना क्षेत्र के जानसठ मार्ग के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अमरदीप पुत्र आदेश मोहल्ला सैनी यान फलावदा के रूप में हुई. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए घंटो तक शव नहीं उठने दिया.

पुलिस की लाख कोशिश के बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस ने फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. वहीं घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि मृतक अपने साथी अभिषेक के साथ फलावदा से अपने मामा निठारी के यहां जा रहा था.

सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक अपने साथी अभिषेक के साथ बाइक से जानसठ मार्ग पर जा रहा था. जैसे ही वह लिसोड़ा के निकट पहुंचा किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details