मुजफ्फरनगरः सोमवार की तड़के खतौली थाना क्षेत्र के जानसठ मार्ग के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अमरदीप पुत्र आदेश मोहल्ला सैनी यान फलावदा के रूप में हुई. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए घंटो तक शव नहीं उठने दिया.
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत - जानसठ मार्ग
मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई. इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
पुलिस की लाख कोशिश के बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस ने फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. वहीं घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि मृतक अपने साथी अभिषेक के साथ फलावदा से अपने मामा निठारी के यहां जा रहा था.
सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक अपने साथी अभिषेक के साथ बाइक से जानसठ मार्ग पर जा रहा था. जैसे ही वह लिसोड़ा के निकट पहुंचा किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.