उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगीत सोम पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की तैयारी में योगी सरकार, मांगी रिपोर्ट

विवादों में रहने वाले बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की कवायद शुरु हो गई है. प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर प्रशासन को पत्र भेजकर मुकदमों पर रिपोर्ट मांगी है. मुजफ्फरनगर दंगों में संगीत सोम के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए गए थे.

संगीत सोम के खिलाफ दर्ज मुकदमों पर शासन ने मांगी रिपोर्ट.

By

Published : Aug 13, 2019, 6:03 PM IST

मुजफ्फरनगर:भाजपा के फायर ब्रांड नेता व सरधना विधायक संगीत सोम पर दर्ज मुकदमे वापस हो सकते हैं. इस संबंध में शासन ने जिला प्रशासन को एक पत्र भेजकर आख्या (जानकारी)मांगी हैं. शासन ने संगीत सोम के मुकदमों को लेकर जिला प्रशासन से 13 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. एडीएम अमित कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी.

संगीत सोम के खिलाफ दर्ज मुकदमों पर शासन ने मांगी रिपोर्ट.

फर्जी मुकदमों को खत्म करने की कवायद में जुटी प्रदेश सरकार
मुजफ्फरनगर दंगों में करीब 50 लोगों की जान गई थी. इस मामले में भाजपा विधायक संगीत सोम के खिलाफ 4 धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए गए थे. योगी सरकार ने इन दंगों से जुड़े सभी मुकदमों की लिस्ट तैयार कराई थी. सरकार की दलील है कि मामले में कई मुकदमे फर्जी दर्ज कराए गए थे. हाल ही में शासनादेश जारी कर कुछ मुकदमों को रद्द किया जा चुका है. संगीत सोम के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर भी सरकार ने कवायद शुरु कर दी है.

इस 13 बिन्दुओ में कोर्ट में जो मुकदमा चल रहा है उसका क्या स्टेटस है, किस कोर्ट में चल रहा है और मुकदमा किस स्टेज पर है, वादी और प्रतिवादी कौन है. साथ ही मामले से जुड़े गवाहों जैसे मुद्दों पर रिपोर्ट मांगी जाती है.
-अमित कुमार सिंह, एडीएम

जिलाधिकारी अमित सिंह ने बताया कि शासन से मिले पत्र में एक मुकदमा 2009 का और एक मुकदमा 2013 का भी है. शासन की ओर से मुकदमे वापसी की आख्या मांगी जाती है, वही आख्या हमसे भी मांगी गई है. इसमें 13 बिन्दुओं पर आख्या मांगी जाती है. शासन से प्राप्त पत्र डीएससी क्रिमनल को भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी और एसएसपी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details