उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में योग प्रशिक्षक ने पत्नी पर लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा - मुजफ्फरनगर में धर्म परिवर्तन

मुजफ्फरनगर में योग प्रशिक्षक ने अपनी ही पत्नी पर धर्म परिवर्तन के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मुजफ्फरनगर में योग प्रशिक्षक ने पत्नी पर कराया धर्म परिवर्तन कराने का मुकदमा.
मुजफ्फरनगर में योग प्रशिक्षक ने पत्नी पर कराया धर्म परिवर्तन कराने का मुकदमा.

By

Published : Apr 17, 2023, 7:26 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले में एक योग प्रशिक्षक ने पत्नी पर प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. एसीजेएम प्रथम कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने महिला पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती है. वह जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा चुकी है. अब वह उसकी दो बेटियों को भी ईसाई बनाना चाहती है.

प्रभारी निरीक्षक थाना नई विजेंद्र रावत ने बताया कि नगर क्षेत्र के मुनीम कॉलोनी निवासी ऋतुराज शुक्ला ने कोर्ट के आदेश पर उसकी पत्नी लीडिया जॉन, ससुर लालजी जॉन और एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. ऋतुराज शुक्ला का कहना है कि काफी वर्षों से वह दिल्ली में लोगों को योग का प्रशिक्षण देने का काम कर रहा था. इस दौरान उसकी मुलाकात फिटनेस ट्रेनर लीडिया जॉन से हो गई थी. वह ईसाई धर्म की है. युवक का आरोप है कि लीडिया ने प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी कर ली. इसके बाद उसे हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने पर मजबूर कर दिया. अब वह दो छोटी बेटियों को भी उसकी अनुमति के बिना ईसाई बनाने की साजिश रच रही है.

इससे परेशान होकर वह वह कई वर्ष पूर्व दोनों बेटियों को लेकर दिल्ली से मुजफ्फरनगर आ गया था. यहां भी पत्नी परेशान कर रही है. आरोप है कि पत्नी ने धर्म परिवर्तन कराकर उसकी संपत्ति हड़पने का प्रयास किया. परिवार वालों के साथ मिलकर उसका उत्पीड़न किया. आशंका जताई कि पत्नी उसकी दोनों बेटियों का भी धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बनाने की साजिश रच रही है. पुलिस ने इस मामले में लीडिया जॉन, उसके पिता लालजी जॉन और एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें :दहेज में बुलेट न मिलने पर निकाह के नौ साल बाद पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट कर घर से निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details