मुजफ्फरनगर : जिले में एक योग प्रशिक्षक ने पत्नी पर प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. एसीजेएम प्रथम कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने महिला पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती है. वह जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा चुकी है. अब वह उसकी दो बेटियों को भी ईसाई बनाना चाहती है.
प्रभारी निरीक्षक थाना नई विजेंद्र रावत ने बताया कि नगर क्षेत्र के मुनीम कॉलोनी निवासी ऋतुराज शुक्ला ने कोर्ट के आदेश पर उसकी पत्नी लीडिया जॉन, ससुर लालजी जॉन और एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. ऋतुराज शुक्ला का कहना है कि काफी वर्षों से वह दिल्ली में लोगों को योग का प्रशिक्षण देने का काम कर रहा था. इस दौरान उसकी मुलाकात फिटनेस ट्रेनर लीडिया जॉन से हो गई थी. वह ईसाई धर्म की है. युवक का आरोप है कि लीडिया ने प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी कर ली. इसके बाद उसे हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने पर मजबूर कर दिया. अब वह दो छोटी बेटियों को भी उसकी अनुमति के बिना ईसाई बनाने की साजिश रच रही है.