मुजफ्फरनगर: वैश्विक महामारी के बीच भारत में चल रहे लॉकडाउन में लगभग सभी पुलिसकर्मी 24 घण्टे व्यवस्था बनाने में लगे हैं. अपने अधीनस्थों की थकावट ओर तनाव कम करने के लिए पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा योग और अन्य माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से इन परिस्थितियों से लड़ने के लिए तैयार किया जा सके.
मुजफ्फरनगर: पुलिसकर्मियों के लिए योग शिविर का किया गया आयोजन - आर्ट ऑफ लिविंग
उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुसिल लाइन में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए करवाया है.
जिले में एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में योग शिविर का आयोजन करवाया है. आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक पुलिसकर्मियों को योग करा रहे हैं, प्रतिदिन शाम में एक घण्टे का सेशन चलाया जाता है, जिसमें पुलिसकर्मी शामिल हो रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन में 2 शिफ्टों में पुलिसकर्मी चौराहों पर ड्यूटी कर रहे हैं. कोरोना हॉटस्पॉट एरिया में पुलिस जान जोखिम में डालकर मुस्तैदी से ड्यूटी में लगी है.
पुलिसकर्मियों का तनाव कम करने के लिए पुलिस लाइन में योग शिविर का आयोजन कराया गया है. सोमवार से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शाम को 1 घण्टे आर्ट ऑफ लिविंग के योग शिक्षक सोनिया लूथरा और शैलेन्द्र कुमार पुलिसकर्मियों को योग करवा रहे हैं. पुलिस लाइन में अभी 200 के करीब पुलिसकर्मी योग करने पहुंच रहे हैं. योग और ध्यान से पुलिसकर्मियों का शारीरिक और मानसिक तनाव कम होगा.
अभिषेक यादव, एसएसपी