उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यशवीर महाराज बोले कई राज्यों में मुस्लिम नाम बदलकर कर रहे नौकरी, चार दिन बाद करेंगे खुलासा - मुजफ्फरनगर की खबरें

योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महाराज स्वामी यशवीर ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर बड़ा खुलासा किया है. मुस्लिम अपना धर्म बदल देश के कई सरकारी विभागों में हिंदू नाम के आधार पर नौकरी कर रहे हैं.

etv bharat
महाराज स्वामी यशवीर

By

Published : Apr 9, 2023, 7:14 PM IST

स्वामी यशवीर महाराज

मुजफ्फरनगरः जिले में कई मुस्लिमों की हिन्दू धर्म में घर वापसी कराने वाले स्वामी यशवीर महाराज ने रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर बड़ा खुलासा किया. स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि दिल्ली और हरियाणा समेते देश के कई राज्यों में मुस्लिम अपना धर्म बदल सरकारी विभागों में हिंदू नाम के आधार पर नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'हमने कई महीनों इस पर काम किया और कई साक्ष्य जुटाए हैं और सभी साक्ष्य को चार दिन बाद सार्वजनिक किया जाएगा'.

योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महाराज स्वामी यशवीर ने बताया कि दिल्ली और हरियाणा में लाखों ऐसे लोग हैं, जो अपना हिंदू नाम रखते हैं. लेकिन वह मुस्लिम हैं और उनके सभी रीति-रिवाज मुस्लिम होते हैं. स्वामी यशवीर ने कहा कि चाहे विवाह हो या मरने के बाद दफनाना सभी मुस्लिम रीति-रिवाज से होता है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को धोखा देने के लिए और भारत सरकार को धोखा भी और लाभ प्राप्त करने के लिए वह लोग काम कर रहे हैं.

600 लोगों की हिंदू धर्म में करा चुके वापसी
स्वामी यशवीर महाराज लगभग 600 लोगों को हिंदू धर्म में घर वापसी करा चुके हैं और कई मुस्लिम परिवारों को अपने योग साधना यशवीर आश्रम बघरा में हवन और अन्य सभी रीति-रिवाजों के साथ धर्म वापसी करवाते हैं. अभी हाल ही में देवबंद के मौलाना अरशद मदनी के साथ देवबंद में वह साक्षात करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने मौलाना मदनी की बातों का जवाब देते हुए उनसे शास्त्रार्थ करने के लिए देवबंद के लिए निकले थे, लेकिन मदनी के वहां न होने पर प्रशासन द्वारा उन्हें वहीं पर रोककर वापसी लौटा दिया गया था. उन्होंने कहा था कि 'वह हमसे बात नहीं करना चाहते हैं और हम कुछ दिनों बाद फिर से उनके पास जाएंगे और उनसे आमने-सामने बातचीत करेंगे. साथ ही कई सवालों के जवाब उनसे हम जानेंगे'.

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में मुस्लिम परिवार की आठ साल बाद हिंदू धर्म में वापसी, सानिया बनी सीमा सैनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details