मुजफ्फरनगर: देशभर में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मुजफ्फरनगर में जहां एक तरफ भगवान राम की पूजा की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर कुछ युवतियां और महिलाएं रावण के पुतले संग सेल्फी लेती नजर आईं. रावण के पुतले के संग सेल्फी ले रहीं महिलाओं से जब इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि रावण ऐसा भाई था जो अपनी बहन के मान के लिए भगवान श्रीराम से लड़ गया था.
- विजयदशमी के पर्व पर रावण दहन के दौरान रावण संग सेल्फी का क्रेज देखने को मिला.
- इस दौरान लोग रावण के पुतले के साथ सेल्फी लेते भी दिखाई दिए.
- सेल्फी लेने वाले लोगों में कुछ महिलाएं और युवतियां भी शामिल थीं.
- कुछ नवविवाहित महिलाएं रावण का पूजन करती नजर आईं.