मुजफ्फरनगर:जिले की खतौली कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक महिला ने अपने मासूम बेटे के साथ गंगनहर में छंलाग लगा दी. महिला को नहर में कूदते देख वहां मौजूद लोगों ने मां-बेटे को बचाने के लिए छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद मदद के लिए नहर में कूदे लोगों ने बच्चे को तो बचा लिया लेकिन महिला का पता नहीं चला.
मुजफ्फरनगर: मासूम के साथ नहर में कूदी मां, बच्चे को लोगों ने बचाया, मां लापता - women jump into the canal
जिले में एक महिला ने अपने मासूम बेटे के साथ गंगनहर में छंलाग लगा दी. मदद के लिए नहर में कूदे लोगों ने बच्चे को तो सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला.
जानकारी देते सीओ आशीष कुमार सिंह.
क्या है पूरा मामला
- नहर में कूदने से पहले शिवानी ने फोन से अपने घर बात की और उसके बाद बेटे के साथ नहर में छलांग लगा दी.
- महिला को मासूम बेटे के साथ नहर में कूदता देख वहां मौजूद लोग उसे बचाने के लिए नहर में कूद गए.
- मदद के लिए नहर में कूदे लोगों ने बच्चे को तो सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया लेकिन शिवानी का कुछ पता नहीं चला.
- घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर घंटों तक महिला की नहर में तलाश करायी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
'महिला का नाम शिवानी था और वह किसी बात से नाराज होकर घर से अपने 6 साल के बेटे शिवेश के साथ गंगनहर में छलांग लगा दी. महिला को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है, उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है'.
- आशीष कुमार सिंह, सीओ खतौली