उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत - थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र

यूपी के मुजफ्फरनगर में बाइक और स्कूटी की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Nov 21, 2019, 12:15 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में बाइक और स्कूटी की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तेज गति से आ रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकरा गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी देते सीओ

बाइक और स्कूटी की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत
शहर में तेज रफ्तार का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है. बुधवार को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर तेज गति से आ रही बाइक ने एक स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार महिला टक्कर लगने के बाद काफी दूर जाकर गिर पड़ी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला पूनम वहलना की रहने वाली थी. वह बुधवार को जानसठ से अपनी रिश्तेदारी से वापस घर लौट रही थी. रास्ते में यह हादसा हो गया.
-हरीश भदौरिया, सीओ


इसे भी पढ़ें-मथुरा: स्कूल बस और बाइक की टक्कर, दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details