मुजफ्फरनगरः जिले में महिलाओं ने मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के दौरान तिरंगा घोटाला करने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया. महिलाओं ने भारतीय किसान यूनियन नेताओं के साथ विकास भवन पहुंचकर सीडीओ कार्यालय के बाहर धरना दिया. महिलाओं का आरोप है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाए गए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत को लेकर हर घर तिरंगा अभियान मनाया गया था. इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तिरंगा तैयार करने का काम देने का दावा करते हुए जिला प्रशासन ने गांव की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम होने का अवसर प्रदान किया था, लेकिन उसमें घोटाला हुआ है.
वहीं, भारतीय किसना यूनियन के नेताओं का आरोप है कि जनपद में हर घर तिरंगा अभियान के नाम पर समूह की महिलाओं से 25 लाख रुपये से ज्यादा का चंदा जुटाकर घोटाला किया गया है. इसकी जांच की मांग कर आंदोलन की चेतावनी दी गयी है.
बता दें, कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाए गए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत को लेकर हर घर तिरंगा अभियान मनाया गया था. इसमें जनपद को शासन से एक लक्ष्य मिला था. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी प्रतिभाग कराया गया और इन समूह की महिलाओं के द्वारा भी तिरंगा तैयार किया गया. स्वयं सहायता समूह की करीब सौ महिलाओं ने मेहनत करते हुए करीब तीन लाख तिरंगे आजादी के जश्न मनाने के लिए तैयार किए थे.