उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में पशुओं को बांध रही महिला को बैल ने पटक-पटककर मार डाला, 15 दिन पहले मां बनी थी - मुजफ्फरनगर में सांड़ का हमला

मुजफ्फरनगर में पशुओं को बांध रही महिला को बैल ने पटक-पटककर मार डाला. महिला 15 दिन पहले मां बनी थी.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 6:35 AM IST

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव में घेर में पशुओं को बांध रही एक महिला को बैल ने पटक-पटक कर मार डाला. महिला की मौत से गांव में मातम छा गया. बताया गया कि महिला ने 15 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया था.

मुजफ्फरनगर में गुरुवार को कुल्हेड़ी निवासी शहरून पत्नी मनव्वर घेर में पशुओं को बांध रही थी. अचानक एक बैल ने उन पर हमला बोल दिया और फिर उसने महिला को कई बार खोर में पटका. महिला ने संभलने का प्रयास किया मगर बैल लगातार महिला को पटकता रहा. इससे शहरून बेसुध होकर गिर गईं.

परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह दौड़कर पहुंचे. नाजुक हालत में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतका को लेकर परिजन गांव लौट गए और फिलहाल परिजनों ने कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई और गांव में मातम छा गया है.

महिला के परिजनों एवं रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है. यह भी बता दें की मृतका ने 15 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था और उसके छह बच्चे है. थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया इस संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है और किसी परिजन ने पोस्टमार्टम आदि के लिए कोई तहरीर नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details