उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: घर के दरवाजे पर बैठी युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - मीरापुर थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. कुछ दिन पहले युवती के प्रेमी की हत्या भी हुई थी.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 16, 2019, 11:52 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल युवती अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान हमलावर आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए. हत्या की इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते एसपी देहात.
  • दरअसल मृतका अपने घर के दरवाजे पर बैठी काम कर रही थी.
  • इसी दौरान एक युवक वहां आया और उसने युवती को तमंचे से गोली मार दी.
  • परिजन घायल युवती को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
  • जिला अस्पताल ले जाते हुए घायल युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
  • युवती के प्रेमी की हत्या भी कुछ दिन पहले हुई थी.
  • पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है.

पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. तहरीर के आधार पर केस दर्जकर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह का पता चल सकेगा.
-नेपाल सिंह, एसपी देहात, मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details