मुजफ्फरनगर: जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल युवती अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान हमलावर आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए. हत्या की इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- दरअसल मृतका अपने घर के दरवाजे पर बैठी काम कर रही थी.
- इसी दौरान एक युवक वहां आया और उसने युवती को तमंचे से गोली मार दी.
- परिजन घायल युवती को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
- जिला अस्पताल ले जाते हुए घायल युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
- युवती के प्रेमी की हत्या भी कुछ दिन पहले हुई थी.
- पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है.