मुजफ्फरनगर:जिले के पुरकाजी देहात में एक महिला की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई. पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुरा मामला पुरकाजी क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिण चमारियान (Mohalla South Chamariyan) का है. 35 वर्षीय पुष्पा पत्नी कंवरपाल को कस्बे का ही एक व्यक्ति व दो महिला बुला कर साथ लेकर गईं. पुरकाजी के खड़कावाला स्थित बंद पड़े एक मकान में ले जाकर पुष्पा की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी.
मौके पर महिला का पति भी पहुंच गया जिसे देखकर हत्यारे जंगल की ओर भाग गए. महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पति कंवरपाल के मुताबिक हत्यारे पत्नी को ई-रिक्शा में बैठाकर घटनास्थल पर लेकर आए थे. उसकी बंद पड़े मकान में हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले में मृत महिला के पति कुंवर पाल की ओर से एक युवक समेत दो महिलाओं के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है.