मुजफ्फरनगर:सोमवार को भोपा थाना क्षेत्र स्थित नगला बुजुर्ग नया गांव में एकमहिला ने दो बच्चों संग गंगनहर में छलांग लगा दी. महिला और बच्चों को बचाने के लिए नहर में कूदा एक युवक भी गहरे पानी में समा गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गंगनहर के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
मुजफ्फरनगर: महिला ने दो बच्चों संग गंगनहर में लगाई छलांग, बचाने गया युवक भी डूबा - muzaffarnagar today news
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला अपने दोनों बच्चों के साथ गंगनहर में कूद गई. महिला और बच्चों को डूबता देख एक युवक ने उन्हें बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी. कुछ ही देर में चारों पानी के तेज बहाव में बह गए.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व जौली चौकी प्रभारी योगेन्द्र पंवार ने घटना की जानकारी कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि मौके पर एक बच्ची का शव निकाल लिया गया, बाकी शवों की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है.