मुजफ्फरनगर: जिले के गांव मंदवाडा में बीती 3 मई को चुनावी जीत को लेकर जुलूस निकाल रहे लोगों ने बुढ़ाना पुलिस पर हमला कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार की रात इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में गांव में छापामारी की. इस दौरान कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा, लेकिन दबिश के दौरान आरोपी के परिवार की एक महिला छत से कूद पड़ी और उसका एक पैर टूट गया. दूसरी ओर आरोपी की चाची की भी बीमारी के चलते मौत हो गई. जिसके बाद बुधवार को मंदवाडा गांव में सन्नाटा पसरा रहा.
आरोपियों ने विजय जुलुस के दौरान पुलिस पर किया था हमला
जानकारी के अनुसार बीती 3 मई को प्रधान पद का प्रत्याशी फैज मोहम्मद गांव के नए प्रधान के रूप में निर्वाचित हुआ तो उसके समर्थकों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए गांव में जुलूस निकालना शुरू कर दिया. इस बात की खबर जब बुढ़ाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलूस निकाल रहे युवकों को जुलूस निकालने से मना किया. जिसके बाद युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाकर लगभग डेढ़ दर्जन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. साथ ही घायल पुलिसकर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में भर्ती कराया गया.