मुजफ्फरनगर/रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में छत से कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास में घायल हुई महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में एक प्रेमी युगल किराए के मकान में कई दिनों से रह रहा था. युवक यूपी के मुजफ्फरनगर का निवासी है. महिला देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश की निवासी थी. शनिवार की रात को युगल ने किसी बात को लेकर छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसमें युवक के पैर टूट गए थे. जबकि महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी. दोनों को आनन-फानन में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था.