उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से ही हुई महिला की मौत - हर्ष फायरिंग में लगी गोली

यूपी के मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप था कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

etv bharat
एसपी

By

Published : Dec 11, 2019, 1:15 AM IST

मुजफ्फरनगर: भौराकलां थाना क्षेत्र के कस्बा सिसौली में रविवार रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से हुई महिला की मौत का मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गोली लगने से ही मौत होने की पुष्टि हुई है. महिला के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाकर पुलिस अधिकारियों के सामने जमकर हंगामा किया था.

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से महिला की मौत.

गोली लगने से जिस महिला की मौत हुई थी, वह शादी समारोह में काम करने के लिए आयी थी. गोली लगने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जबकि उस आरोपी को भी पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया था, जिसके द्वारा चलायी गई गोली से महिला की मौत हुई थी.

इसे भी पढ़ें -कौशाम्बी: बारात निकासी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में किशोर घायल, वीडियो वायरल

इस मामले में सोमवार की शाम को परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के सामने हंगामा करते हुए आरोप लगाया था कि महिला की रेप के बाद हत्या की गई है. जिसके बाद एसपी सिटी ने मामले की गहनता से जांच की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो गई. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गोली लगना ही बताया गया.

रविवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग में मौत हो गयी थी. जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस मामले में परिजनों को कुछ गलत फहमी थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद​ स्थिति स्पष्ट हो गई है. परिजनों को रिपोर्ट के बारे में अवगत करा दिया गया है.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details