उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में कार पर पेड़ गिरने से महिला की मौत, तीन घायल - मुजफ्फरनगर में हादसा

हरिद्वार जा रहे एक परिवार की कार पर मुजफ्फरनगर में अचानक पेड़ गिर गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये.

etv bharat
कार पर गिरा पेड़

By

Published : Aug 1, 2022, 3:51 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में सोमवार की सुबह नेशनल हाईवे पर जा रही एक कार पर अचानक पेड़ गिर गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी को मेडिकल में इलाज के लिये भर्ती कराया.

इसे भी पढ़े-श्रद्धालुओं से भरी कार और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत दो घायल

खतौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सैनी नगर निवासी राहुल तायल सोमवार की सुबह कार से पत्नी रीतू और दो बच्चों के साथ हरिद्वार जा रहा थे. मेन रोड पर भैंसी कट के समीप अचानक यूकेलिप्टस का पेड़ उखड़ कर कार पर गिर गया. घटना के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला. घायलों को मेडिकल कॉलेज बेगरजपुर भेजा गया. जहां डॉक्टरो ने रीतू को मृत घोषित कर दिया. मृतका की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details