उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में खाना बना रही बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या - सीओ बुढ़ाना विनय गौतम

मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव घनश्यामपुर के माजरा कैलाश नगर में बुधवार को महिला की धारदार से हत्या कर दी गयी. सीओ भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का अश्वासन दिया.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या

By

Published : Jun 30, 2022, 12:40 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र में रसोई में खाना बनाते समय महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने का बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वारदात रतनपुरी थाना क्षेत्र गांव घनश्यामपुर के माजरा कैलाश नगर की है. जहां पर एक युवती उर्मिला के पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. बुधवार की रात वो घर पर अकेली थी. उसका बड़ा बेटा राजू गांव में दूध की डेरी चलाता है, जबकि छोटा बेटा संदीप किसी काम से गांव से बाहर गया हुआ था. छोटा बेटा जब घर लौटा, तो उसकी मां उर्मिला रसोई में मृत पड़ी मिली. उसका खून बहकर आंगन तक पहुंच गया था. हाथों में चोटों के निशान भी थे.

पुलिस के मुताबिक उर्मिला के पति सतपाल सिंह का कई साल पहले निधन हो गया था. वह अपने तीन बेटों के साथ घर में रह रही थी. उर्मिला के घर के पीछे एक बाग भी है. पुलिस बाग की रखवाली करने वालों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि बुजुर्ग उर्मिला से किसी की रंजिश हो सकती है. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर सबूत जुटाने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें-पूर्व बसपा सांसद अकबर अहमद डंपी पर जमीन पर कब्ज़ा करने का आरोप, जांच शुरू

सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने जल्द हत्या का खुलासा करने और सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. हत्या को लेकर ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे तक हंगामा और उसके बाद पुलिस को शव सौंपा. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details