मुज़फ्फरनगर: जिले के छपार थाना क्षेत्र के दतियाना गांव मे रविवार को एक विवाहिता ने बंद कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय मृतका के ससुराल वालों ने कमरे के बाहर से महिला के सुसाइड करने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इतना ही नहीं, ससुराल वालों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने ससुराल पक्ष के कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.
इसे भी पढें :मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मरकर की आत्महत्या