उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता के सुसाइड का वीडियो बनाते रहे ससुराल वाले, दो गिरफ्तार - वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर में एक विवाहिता ने बंद कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. ससुराल वाले विवाहिता के सुसाइड का वीडियो बनाते रहे लेकिन उसे बचाने की किसी ने भी कोशिश नहीं की. ससुराल वालों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.

दहेज की भेंट चढ़ी विवाहित महिला
दहेज की भेंट चढ़ी विवाहित महिला

By

Published : Apr 13, 2021, 12:19 PM IST

मुज़फ्फरनगर: जिले के छपार थाना क्षेत्र के दतियाना गांव मे रविवार को एक विवाहिता ने बंद कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय मृतका के ससुराल वालों ने कमरे के बाहर से महिला के सुसाइड करने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इतना ही नहीं, ससुराल वालों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने ससुराल पक्ष के कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.

दहेज की भेंट चढ़ी विवाहित महिला

इसे भी पढें :मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मरकर की आत्महत्या

पुलिस जांच मेंं जुटी

शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव निवासी अनिल कुमार की पुत्री कोमल की शादी दो साल पहले छपार के ही दतियाना गांव निवासी आशीष के साथ हुई थी. मृतक कोमल के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही कोमल के ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करते थे, जिसके चलते बीते रविवार को कोमल ने तंग आकर फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद सास, ससुर को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details