मुजफ्फरनगर: जिले के चरथावल क्षेत्र स्थित एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोप है कि महिला को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़ित महिला ने ग्रामीणों और परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी रोष जताया है.
मुजफ्फरनगर: महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप - मुजफ्फरनगर ताजा खबर
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले स्थित थाना चरथावल क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है.
घटना जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां की निवासी पीड़ित महिला के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चरथावल थाने में पहुंचकर गांव के ही रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि गांव निवासी एक दलित महिला बाग में लकड़ी लेने के लिए गई थी. इसी दौरान गांव के ही चौकीदार के पुत्र ने महिला को गन्ने के खेत में खींचकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. इसके बाद घर पहुंची महिला ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की.
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने दुष्कर्म की घटना को मारपीट की तहरीर में बदलकर पीड़ितों से कहा कि मामले को रफा दफा कर दें, जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में भारी रोष है. वहीं परिजनों के साथ थाने पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है. दूसरी तरफ पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.