उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में देवर के इश्क में डूबी पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट - मुजफ्फरनगर की क्राइम न्यूज

मुजफ्फरनगर में देवर के इश्क में डूबी पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट उतार दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 8:47 PM IST

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र में देवर के प्यार में डूबी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर शौहर का कत्ल कर दिया. लाश को निर्माणाधीन मकान में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों से पूछताछ की तो कत्ल की वारदात दोनों ने कबूल कर ली. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के मांडला गांव का है. यहां सागर नाम का एक व्यक्ति बीती 6 जून को रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की थी और कई कोशिशों के बाद भी लापता सागर का कोई सुराग नही लग पा रहा था. जब मृतक सागर की बीवी आशिया और सौतेले भाई सुहैल को शक के आधार पर पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की गई तो पहले दोनों गुमराह करते रहे लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने गुनाह कबूल कर लिया.

उन्होंने बताया कि दोनों के बीच काफी दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था और जिसमें सागर रोड़ा बन रहा था इसलिए उन्होंने सागर की हत्या कर उसकी लाश को निर्माणाधीन मकान में गड्ढा खोदकर दफना दिया था. पुलिस की पूछताछ में जब दोनों हत्यारोपियों द्वारा कत्ल की वारदात को कबूल कर लिया गया तो पूरे घटनाक्रम की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई. तत्पश्चात मजिस्ट्रेट की निगरानी में आरोपियों की निशानदेही पर निर्माणाधीन मकान में जाकर पुलिस ने मृतक के शव को गड्ढे से बाहर निकाला और पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दोनो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है.

एसपी सिटी सत्यनाराण प्रजापत ने जानकारी ने बताया कि बीती सात जून को थाना पुरकाजी को सूचना प्राप्त हुई थी कि सागर नाम का एक व्यक्ति अचानक गायब हो गया है. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. शक के आधार पर उसकी पत्नी और सौतले भाई से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने पूरा मामला बताया. दोनों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है. दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है. परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः जयमाल के दौरान दूल्हे ने की ऐसी डिमांड, दुल्हन के परिजनों ने पेड़ से बांधकर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details