मुजफ्फरनगर:जनपद की 4 विधानसभा सीट पर सपा-लोकदल गठबंधन ने कब्जा जमा लिया है. वहीं, 2 विधानसभा सदर और खतौली पर बीजेपी ने दोबारा जीत दर्ज की है. सदर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल भारी मतों से विजयी रहे है.
भाजपा प्रत्याशी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आरएलडी प्रत्याशी सौरव स्वरूप को करीब 18694 वोटों से करारी मात दी है. वहीं, पश्चिमी यूपी की सबसे हॉट सीट बुढ़ाना विधानसभा पर आरएलडी प्रत्याशी राजपाल बालियान ने जीत का परचम फैराया है. बालियान ने बीजेपी प्रत्याशी विधायक उमेश मलिक को करीब 28310 वोटों से हार का स्वाद चखा दिया है. मीरापुर विधानसभा सीट पर आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत गुज्जर को 27380 वोटों से हराया है.