उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, सरसों के बाद अब गेहूं की फसल को भारी नुकसान - बारिश ने किसानों की बढ़ाई मुसीबत

मुजफ्फरनगर में बारिश किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. बारिश के कारण खेतों में खड़ी व कटाई के बाद खेतों में पड़ी गेहूं की फसल भीग गई है.

muzaffarnagar news
गेहूं की फसल

By

Published : Apr 27, 2020, 8:36 AM IST

मुजफ्फरनगर : बीते कुछ दिनों से हर सप्ताह मौसम परिवर्तन के साथ बूंदाबांदी हो रही है. यह सिलसिला अब भी जारी है. जनपद के ग्रामीण इलाकों में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई. बारिश के कारण खेतों में खड़ी व कटाई के बाद खेतों में पड़ी गेहूं की फसल भीग गई है.

रविवार हुई बारिश से किसानों के खेती सम्बन्धी सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं. इस समय किसान गेहूं कटाई व मशीन से गेहूं निकालने का कार्य कर रहे हैं. कार्य में देरी होने के साथ किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

भारतीय किसान यूनियन के नेता अशोक बालियान ने कहा कि पिछले महीने बारिश के कारण सरसों की फसल में किसानों को नुकसान हो चुका है. एक तरफ किसान कोरोना संकट से लड़ रहे हैं, दूसरी तरफ कुदरत के कहर ने किसानों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में सरकार को किसानों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए. इसके लिए किसान सम्मान निधि को 6 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपये किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details