उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तालाब बनी सड़कों ने खोली मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन की पोल

By

Published : Jul 26, 2019, 2:56 PM IST

गुरुवार को हुई कुछ ही घंटों की बारिश से मुजफ्फरनगर जिले की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. तालाब बनी सड़कों ने जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी.

तालाब में तब्दील हुआ शिव चौक.

मुजफ्फरनगर: हरिद्वार से जल भरकर मुजफ्फरनगर से गुजरने वाले भोले शंकर के शिव भक्तों के लिए जिला प्रशासन ने अपनी व्यवस्था तो चाक चौबंद की हुई थी. गुरुवार को हुई कुछ ही घंटों की बरसात ने सारी व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी. बारिश के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गई थीं, जिसके कारण कांवड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जानकारी देते कांवड़िये.

क्या है पूरा मामला-

  • गुरुवार को हुई बारिश से मुजफ्फरनगर जिले की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं.
  • जलमग्न हुई इन सड़कों से ही होकर कावड़ियों को गुजरना पड़ रहा था.
  • मुजफ्फरनगर का ह्रदय कहा जाने वाला शिव चौक पूरी तरह जलमग्न हो गया था.
  • इसी शिव चौक से होकर विभिन्न जनपदों के कावड़िये कावड़ लेकर गुजरते हैं.
  • हरिद्वार के बाद दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिले शामिल हैं.
  • गुरुवार को हुई बारिश से यहां के हालात पानी के एक टापू जैसे दिखाई दे रहे थे.

हम हरिद्वार से कावड़ लेकर लेकर आ रहे हैं और खुर्जा जाना है. बारिश से थोड़ी शन्ति तो गर्मी से मिली है पर यहां पर पानी भरने के कारण थोड़ी परेशानी हुई है. समस्या ये है की किसी का जल भी गिर सकता है. जल में गंदा पानी भी जा सकता है और इंफेक्शन फैल सकता है. हम सरकार से ये चाहते हैं कि इस बार तो हो गया पर अगली बार सही हो और कावड़ियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
-विनय, कांवरिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details