उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: SSP ऑफिस पहुंचा 50 हजार का इनामी बदमाश, कहा- मुझे सरेंडर करना है

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस के ऑपरेशन क्लीन का असर दिखने लगा है. इसकी एक ताजा बानगी शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में देखने को मिली जहां कई मामलों में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश ने सरेंडर कर दिया.

एसएसपी के सामने सरेंडर करने पहुंचा इनामी बदमाश.

By

Published : Aug 16, 2019, 6:05 PM IST

मुजफ्फरनगर: कुख्यात अपराधी को पुलिस कस्टडी से फरार कराने वाला एक 50 हजार का इनामी बदमाश शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच गया. इनामी बदमाश ने पुलिस अधीक्षक के सामने सरेंडर कर दिया. एसएसपी ने आरोपी बदमाश को जेल भेज दिया है. विक्की राठी नाम का यह बदमाश 1 लाख के इनामी बदमाश रोहित सांडू को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के मामले में आरोपी था. इस घटना में बदमाशों ने एक दारोगा को गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

एसएसपी के सामने सरेंडर करने पहुंचा इनामी बदमाश.

एक लाख के इनामी बदमाश को कराया था फरार

  • 2 जुलाई 2019 को 1 लाख के इनामी बदमाश रोहित सांडू को मिर्जापुर जेल से पेशी के लिए मुजफ्फरनगर लाया गया था.
  • पेशी के बाद मिर्जापुर लौटते समय जानसठ कस्बे के निकट उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर उसे छुड़ा लिया था.
  • बदमाशों के हमले में एक दारोगा दुर्गविजय की गोली लगने से मौत हो गई थी.
  • पुलिस ने रोहित सांडू फरार कांड में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
  • इसके अलावा फरार रोहित सांडू सहित 4 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था.
  • इस मामले में दो बदमाश अभी भी फरार चल रहे थे, जिनमें विक्की राठी भी शामिल था.
    एसएसपी के सामने सरेंडर करने पहुंचा इनामी बदमाश.

एसएसपी से अरेस्ट करने की लगाई गुहार
शुक्रवार को विक्की राठी पुलिस ऑफिस पहुंचा और एसएसपी से अरेस्ट करने की गुहार लगाई. एसएसपी अभिषेक यादव ने जब उससे उससे पूछा किस मामले में वांछित हो, तब विक्की राठी ने बताया कि वह रोहित सांडू को फरार कराने में शामिल था. एसएसपी ने तुरंत अपने पीआरओ को बुलाया और विक्की राठी को अरेस्ट करने के लिए कहा.

रोहित सांडू प्रकरण में वांछित चल रहे विक्की राठी ने खुद को सरेंडर कर दिया. विक्की पर 50 हजार का इनाम घोषित है. उसके खिलाफ पहले भी मर्डर के कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी बदमाश स्थानीय गैंग के लोगों की आर्थिक मदद करता रहा है. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
-अभिषेक यादव, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details