मुजफ्फरनगर: जनपद मुजफ्फरनगर में बुधवार को जीआईसी के मैदान से सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जनजागरूकता बाइक रैली निकाली. इस रैली का उद्देश्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करना है. यह रैली नगर के मुख्य बाजारों होते हुए कई रिहायशी इलाकों में से गुजरी.
इन मार्गों से गुजरी रैली
भगवान श्री रामचंद्र जी का प्रतीक चिन्ह लगा सजे धजे रथ के साथ सैकड़ों बाइक इस रैली में शामिल हुईं जो नगर के मुख्य मार्गों महावीर चौक प्रकाश चौक, झांसी रानी चौक, शिव चौक, भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, रुड़की चुंगी, बकरा मार्केट, नावेल्टी चौराहा, अंसारी रोड से होते हुए ब्राह्मण कॉलेज गांधी कॉलोनी द्धारकापुरी, नई मंडी, जानसठ फ्लाईओवर से होती हुई वापस जीआईसी मैदान महावीर चौक पर संपन्न हुई.
आयोजन के लिए इन लोगों ने संभाली कमान
इस रैली को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के ललित माहेश्वरी, ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, सचिन सिंगल, कुलदीप गोयल, विश्व हिंदू परिषद के ही कुलदीप कुमार, विपुल भटनागर, अमित चौधरी सहित हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं.
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
रैली के भव्य आयोजन को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई. रैली नगर के जिस भी मार्ग से निकली वहां पर पुलिस तैनात थी. इसके अलावा रैली के साथ भी भारी पुलिस बल चलता दिखाई दिया. सुरक्षा का जिम्मा खुद एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने संभाल रखा था. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में सीओ सिटी कुलदीप सिंह, थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी, शहर कोतवाली इंचार्ज अनिल कपरवाँन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर वीर अभिमन्यु सिंह सहित कई थानों की पुलिस और सीआरपीएफ की बटालियन तैनात रही.