उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गली-मोहल्लों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के पास होगी FIR की होम डिलीवरी - FIR की होम डिलीवरी

यूपी के मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पहले तो FIR दर्ज की ही जाएगी और फिर इसकी कॉपी होम डिलीवरी कर उनके घर पर चस्पा की जाएगी.

lockdown in muzaffarnagar
जफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव.

By

Published : Apr 3, 2020, 5:39 PM IST

मुजफ्फरनगर:एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस बल के साथ जनपद के कई गली-मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एसएसपी ने माइक से अनाउंसमेंट भी किया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस को देखकर छिपने वाले और पुलिस के जाने पर फिर से बाहर घूमने वाले लोग सचेत हो जाएं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अलाउंसमेंट करते एसएसपी.

एसएसपी अभिषेक यादव ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा, जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि यदि कोई भी व्यक्ति गलियों/मोहल्लों में लॉकडाउन का उल्लंघन करता है, पुलिस को देखकर भाग जाता है और पुलिस के जाते ही पुनः सड़क पर/घर से बाहर निकलता है, उन सभी के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर FIR पंजीकृत की जाएगी और फिर होम डिलीवरी कर इसकी कॉपी उनके घरों पर चस्पा की जाएगी.

मस्जिदों में नहीं होगी जुमे की नमाज : एसएसपी मुजफ्फरनगर

एसएसपी ने कहा कि, 'FIR होने के पश्चात भी यदि कोई व्यक्ति पुनः बाहर निकलता है/घूमता है और उसकी वीडियो रिकार्डिंग पुलिस/पब्लिक बना कर भेजती है तो उस व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार किया जाएगा. जनपदवासियों से अनुरोध है कि यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो आप 9690112112 पर उसकी वीडियो बनाकर भेंजे, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details