मुजफ्फरनगर: जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में गुरुवार की देर रात रास्ते की जमीन को लेकर दो समुदाय के बीच में बड़ा विवाद हो गया था. जिसमे दोनों तरफ से कई घंटो तक जमकर पाथरबाजी भी हुई थी. जिसमें कई पुलिसकर्मियों सहित ग्रामीणों को चोटें भी आई थी. इस पथराव में गांव में स्थित एक मंदिर की मूर्तियों को और रास्ते में बनाई गई दीवार को भी नुकसान हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए कई लोगो को हिरासत में भी लिया था. इस बवाल में पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए 26 नामजद और 100 से 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लगभग 7 लोगों को जेल भी भेज दिया है.
क्या है मामला
चरथावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर माजरा में पिछले काफी दिनों से चले आ रहे विवाद को लेकर गुरुवार देर रात में दो पक्षों के बीच पथराव हो गया. इसमें कई लोग घायल हो गए. इसी बीच किसी शरारती तत्व ने मंदिर में रखी भगवान श्रीराम की मूर्ति खंडित कर दी, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया. वहीं मूर्ति खंडित करने की सूचना पर पुलिस पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया. वहीं पुलिस ने लाठी-चार्ज करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज और फिर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज की कार्रवाई से गुस्साए कश्यप समाज के लोगों ने सामूहिक रूप में धर्मपरिवर्तन करने की चेतावनी दी है. कश्यप समाज के लोगों का आरोप है, कि पुलिस ने हरिजन समाज से साठगांठ करते हुए उनके लोगों पर रात को पहले तो लाठीचार्ज किया और उसके बाद आज मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को जेल भेज दिया है.