उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस पर हमले के आरोप में ग्राम प्रधान फैज गिरफ्तार - पुलिस पर हमला

मुजफ्फरनगर में बीते दिनों विजय जुलूस निकालने के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला हुआ था. मामले में शुक्रवार को नव निर्वाचित ग्राम प्रधान फैज मोहम्मद ने आत्मसमर्पण कर दिया. फैज की गिरफ्तारी के बाद हिरासत में लिए गए 10 लोगों को छोड़ दिया गया है.

etv bharat
प्रधान जी गए जेल.

By

Published : May 10, 2021, 12:11 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गांव प्रधान फैज मोहम्मद ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. फैज मोहम्मद पर विजय जुलूस के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. बीते दिनों जौला से 10 लोगों को पकड़ा गया. मामले में अभी भी 19 आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस टीम पर किया था पथराव
मंदवाडा में 3 मई को फैज मौहम्मद ग्राम प्रधान के पद पर निर्वाचित हुए थे. इसके बाद फैज ने अपने समर्थकों के साथ विशाल विजय जुलूस निकाला. जबकि निर्वाचन आयोग की तरफ से जुलूस निकालने पर सख्त मनाही थी. आरोपों के मुताबिक, किसी हारे हुए उम्मीदवार ने बुढ़ाना पुलिस को फोन कर दिया कि गांव में कुछ लोग जीत का जश्न मना रहै हैं. इससे गांव का माहौल खराब हो सकता है.

जानकारी पर पुलिस मंदवाडा गांव पहुंची. तभी समर्थकों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. उस समय पुलिस किसी तरह वहां से निकली, लेकिन बाद में 17 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद से ही फैज मोहम्मद फरार चल रहा था. बीते दिनों पुलिस ने गांव‌ प्रधान‌ की पत्नी को जेल भेज दिया था. जौला से भी 10 लोगों को हिरासत में लिया गया. शुक्रवार को फैज मोहम्मद को गिरफ्तार करने के एवज में जौला के 10 लोगों को छोड़ दिया गया.

पुलिस ने फैज मोहम्मद व सगे भाई सुल्तान को जेल भेज दिया है. बुढ़ाना पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों को एक स्थान से गिरफ्तार किया गया है. मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. किसी भी सूरत में आरोपियोंं को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details