मुजफ्फरनगर: दहेज में मांगी कार तो, दूल्हे को बनाया मुर्गा - दूल्हे के साथ अभद्रता
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दूल्हे को मुर्गा बनाकर उसकी पिटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि दहेज में कार मांगने पर वर और वधू पक्ष में विवाद हो गया. जिसके बाद लड़की वालों ने दुल्हे और उसके पिता को बंधक लिया.
मुजफ्फरनगर: नई मंडी थाना क्षेत्र के बागोवाली गांव में एक दूल्हे को शादी से इनकार करना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि, लड़की के दरवाजे पर बारात पहुंचने के बाद दुल्हा दहेज में कार की मांग करने लगा और दहेज में कार नहीं मिलने पर उसने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद वर और वधू पक्ष में विवाद हो गया और लड़की के परिजनों ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया. इस दौरान लड़की वालों ने दूल्हे को मुर्गा बनाकर उसकी पिटाई भी कर दी. सोशल मीडिया पर दूल्हे की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
- लड़के ने शादी में कार की मांग की थी, जिसके बाद ये सारा बवाल हुआ.
- वीडियो 3 दिन पूर्व बताया जा रहा है.
- विवाद के चलते दूल्हे के पिता और रिश्तेदारों को भी बंधक बना लिया गया.
- इस मारपीट की पुलिस को कोई जानकारी नहीं है.
- समाज के ठेकेदारों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया.