मुज़फ्फरनगर : जनपद में सोशल मीडिया पर एक युवक की पिटाई का वीडियो वॉयरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक को कुछ लोग लात-घुसों से पीटते नज़र आ रहें हैं. वहीं, वीडियो में कुछ महिलाएं भी युवक को बचाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहीं हैं.
यह भी पढ़ें :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा पर साधा निशाना
शनिवार शाम का है मामला
बताया जाता है कि ये वीडियो शनिवार शाम नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड का है जहां एक युवक आमिर को उसी के घर के बाहर मोहल्ले के ही जाबिर, साजिद, शाहनजर आदि पीट रहे हैं. इस दौरान पीड़ित युवक आमिर को उसके घर की कुछ महिलाएं भी बचाने का प्रयास करती नजर आ रहीं हैं. लेकिन आरोपी युवक बाज़ नहीं आते जिसके बाद मोहल्ले के ही कुछ लोग बीच-बचाव करते हैं. इस पर आरोपी युवक वहां से भाग जाते हैं. घटनास्थल के पास ही एक घर में लगे CCTV कैमरे में पिटाई की ये घटना क़ैद हो गई. कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गई.
यह भी पढ़ें :मोदी केवल अपने दो दोस्तों के लिए सोचते हैंः प्रियंका
मोबाइल को लेकर शुरू हुआ मामला
पिटाई की ये वीडियो वॉयरल होने के बाद इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये वायरल वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड का है. यहां वीडियो में एक युवक की कुछ लोग पिटाई करते नजर आ रहे हैं. मामला मोबाइल को लेकर बताया जा रहा है. पीड़ित युवक की तहरीर पर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.