उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: जान दांव पर लगाकर बस से सफर कर रहे छात्र, वीडियो वायरल - डग्गामार बस का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में छात्र अपनी जान दांव पर लगाकर सफर कर रहे हैं.

मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो.

By

Published : Sep 21, 2019, 7:54 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले के जानसठ मार्ग पर चलने वाली एक डग्गामार बस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बस के अंदर तो सवारी है ही बस के बाहर और छत पर भी कई छात्र लटके हुए हैं. अपनी जान की परवाह किए बैगर छात्र बस पर लटक कर सफर कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो.


क्या है पूरा मामला

  • शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ.
  • इस वायरल वीडियो में छात्र अपनी जान दांव पर लगाकर बस से सफर कर रहे हैं.
  • छात्र बस की छत, बस के पीछे और दरवाजे पर बड़ी संख्या में लटके हुए हैं.
  • इस तरह सफर करने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
  • एआरटीओ प्रशासन ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: एआरटीओ ऑफिस पहुंचे चेतन चौहान, दलालों में मचा हड़कंप

वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, लेकिन बस का नंबर स्पष्ट नहीं हुआ है, बस के बारे में पता किया जा रहा है, इसके लिए बस संचालकों से भी बात की गई है. पता चलते ही कार्रवाई की जाएगी. बसों में छात्र जबरन इस तरह सफर करते हैं.
विनीत मिश्रा, एआरटीओ प्रशासन, मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details