मुजफ्फरनगर:थाना भोपा पुलिस ने सोमवार देर रात व्यापारी की हत्या में शामिल शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया. जबकि उसका एक साथ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस को बदमाश के कब्जे से देसी तमंचा और एक मोटर साइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश के खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.
पांच लाख की सुपारी लेकर की थी व्यापारी की हत्या
मुजफ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल - मुजफ्फरनगर हिंदी समाचार
थाना भोपा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश घायल हो गया. जबकि उसका एक साथी फरार हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र स्थित मोरना शुक्रताल मार्ग पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाईक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया. जिस पर बाइक सवार युवक बिहारीगढ़ गांव की ओर भागने लगे, पुलिस की टीम ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान बाईक सवार बदमाश पुलिस पर फायर करने लगे. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर झोंक दिया. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश की पहचान नीरज पुत्र धीर सिंह कश्यप निवासी ग्राम ककराला के रूप में हुई.
गिरफ्तार बदमाश नीरज पांच दिन पूर्व हुई व्यापारी राधेशयाम की हत्या में भी शामिल था. नीरज ने पांच लाख की सुपारी लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी की गोली मरकर हत्या की थी. पुलिस ने उसके पास से तमंचा और एक बाइक बरामद की है.